In Unnao Cm Yogi Adityanath questions about the electricity villagers says no. UP CM Yogi Adityanath faced a strange situation in Unnao . In Raukarna village of Sadar tehsil district. To know the realities of government schemes, when the CM asked the people present in Choupal. People says no electricity in village.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्नाव में गुरुवार को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल योगीसदर तहसील के रऊकरना गांव की चौपाल में पहुंचे। सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए चौपाल में मौजूद लोगों से जब सीएम ने पूछा, 'क्या, बिजली आ रही है?’ सीएम के सवाल पर वहां मौजूद ज्यादातर लोगों ने हाथ हिलाकर ‘नहीं’ में जवाब दिया।